boltBREAKING NEWS

राजपूत समाज नें गोगामेड़ी कों पुष्पांजली दी

राजपूत समाज नें गोगामेड़ी कों पुष्पांजली दी

मंगरोप (मुकेश खटीक) क्षेत्र के खातीखेड़ा गांव में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी कों सोमवार देर शाम राजपूत समाज के लोगों नें पुष्पांजली देकर उनकी आत्मा की शान्ति की कामना की।समझजनों नें गोगामेड़ी की आत्मीय शान्ति के लिए शौकसभा आयोजित कर दो मिनिट का मौन रखकर भगवान से उन्हें अपने श्री चरणों स्थान देने की कामना की।राजपूत समाज के लोगों नें  इस जघन्य हत्याकांड की निंदा करते हुए कहा की स्वर्गीय गोगामेड़ी के हत्यारों कों फांसी की सजा हों ताकी आगे से कोई भी बदमाश इस तरह किसी सामाजिक कार्यकर्ता के साथ ऐसा कृत्य करने से पहले सौ बार सोचे साथ ही गोगामेड़ी हत्याकांड में लिप्त हत्यारों कों सख्त सजा मिलने से आगे इस तरह के हत्याकांड की पुनरावृति न हों।इस दौरान भूपेंद्र सिंह,बजरंग सिंह,छोटू सिंह,शक्ति सिंह,नंद सिंह,देवी सिंह,भारत सिंह,भेरु सिंह,शैतान सिंह,नारायण सिंह,भोम सिंह आदि सहित कई राजपूत समाज के प्रबुद्धजन एवं युवा उपस्थित थे।